पीएसएलवी-सी 57 द्वारा आदित्य-एल 1 की सफलतापूर्वक लॉन्चिंग, चंद्रमा के बाद अब देश का परचम सूर्य पर

Spread with love

भारत। पीएसएलवी-सी 57 ने आदित्य-एल 1 का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण कर दिया है।

यान ने उपग्रह को ठीक उसकी कक्षा में स्थापित कर दिया है।

भारत की पहली सौर वेधशाला ने सूर्य-पृथ्वी L1 बिंदु के गंतव्य के लिए अपनी यात्रा शुरू कर दी है।

आदित्य-एल1 पृथ्वी से लगभग 1.5 मिलियन किमी दूर, सूर्य की ओर निर्देशित रहेगा, जो पृथ्वी-सूर्य की दूरी का लगभग 1% है।

सूर्य गैस का एक विशाल गोला है और आदित्य-एल1 सूर्य के बाहरी वातावरण का अध्ययन करेगा।

आदित्य-एल 1 न तो सूर्य पर उतरेगा और न ही सूर्य के करीब आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: