शिमला। पुलिस थाना डमटाल, पुलिस जिला नूरपुर ने अवैध शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी है। 25 जुलाई की रात को पुलिस थाना डमटाल में एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक अंतर्राज्यीय शराब गिरोह द्वारा शराब की एक बड़ी खेप नूरपुर में पहुंचाई जाएगी।
इस सूचना पर भदरौया टोल टैक्स बैरियर पर पुलिस द्वारा नाका लगाया गया। चेकिंग के दौरान 1005 कार्टन अवैध शराब की एक बड़ी खेप जिसमें अंग्रेजी शराब ब्रांड यानी ऑलसीजन 233 पेटी, मैकडॉवेल 532 पेटी और रॉयल चैलेंज 240 पेटी व नगद राशी 65,000, एक मल्टी एक्सल सीमेंट मिक्सर ट्रेलर जिसका नम्बर RJ-52GA-17010 था, से बरामद किया गया।
यह खेप पठानकोट (पंजाब) से लाई जा रही थी और सीमेंट मिक्सर ट्रेलर में छिपाई गई थी। इस संबंध में पुलिस थाना डमटाल में 39 ( 1 ) ए हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मामला पंजीकृत किया गया है।
जांच के दौरान इस मामले में स्थानीय पुलिस ने एक आरोपी जिसका नाम स्वरूप सिंह उम्र 48 वर्ष को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार व्यक्ति दिल्ली पुलिस का एक पूर्व सहायक उप निरीक्षक था, जिसे भ्रष्टाचार के एक मामले में संलिप्तता के कारण वर्ष 2019 में दिल्ली पुलिस ने सेवा से बर्खास्त कर दिया था।
मामले की आगामी जांच जारी है व इस मामले में बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज की हर दृष्टिकोण से जांच की जा रही है
गौरतलब है कि शराब माफियाओं के विरूद्ध पुलिस विभाग द्वारा जीरो टॉलरेंस की नीति को सुनिश्चित करने हेतू भरसक प्रयास किए जा रहे हैं तथा शराब माफियाओं के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है।