लाहुल। चंदरताल में फंसे 300 लोगों को रेस्क्यू करने के लिए आज सुबह 5 बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।
पहली टीम मशीनरी के साथ लोसर से चंद्रताल के लिए रवाना हुई है जबकि दूसरी टीम काजा से एडीसी राहुल जैन की अध्यक्षता में रवाना हुई है।
करीब 40 लोगों का रेस्क्यू दल रवाना हुआ है जिसमें पंगमो और लोसर गांव के युवा के अलावा स्पीति के अन्य गांव से युवा शामिल हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज कुंजुम टॉप से चार किलोमीटर पीछे से चंदरताल की ओर रोड़ खोला जाएगा । करीब 30किलोमीटर से अधिक की सड़क बर्फ से बाधित पड़ी हुई है। स्पीति प्रशासन, आईटीबीपी, बीआरओ और पुलिस भी रेस्क्यू दल में शामिल है।