भारत-पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला 15 अक्टूबर को
शिमला/ दिल्ली। भारत में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान हो गया है।
5 अक्टूबर को उदघाटन मैच अहमदाबाद में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।
भारत का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से 8 अक्टूबर को होगा। वहीं भारत-अफगानिस्तान के बीच 11 अक्टूबर, भारत-पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर और भारत- बांग्लादेश के बीच 19 अक्टूबर को मैच खेला जाएगा।
22 अक्टूबर को भारत-न्यूजीलैंड के बीच मैच होगा जबकि 29 को इंग्लैंड के साथ भिड़ंत होगी।
क्रिकेट के इस महाकुंभ में 10 टीमें खेलेंगी। 8 टीमें फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। शेष दो टीमों के लिए वर्ल्डकप क्वालीफायर जिम्बाब्वे में हो रहा है।
हर टीम बाकी 9 टीमों से एक-एक मैच खेलेगी और शीर्ष 4 टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी।
सेमीफाइनल मैच 15 और 16 नवंबर को मुंबई और कोलकाता में खेले जाएंगे। वहीं 19 नवंबर रविवार को अहमदाबाद में फाइनल मैच खेला जाएगा।
हिमाचल के धर्मशाला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को पांच मैचों की मेजबानी मिली है।
7 अक्टूबर को धर्मशाला में पहला मैच बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच होगा। 10 अक्टूबर को यहां दूसरा मैच इंग्लैंड और बांग्लादेश, 17 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका और क्वालिफायर- 1 टीम, 22 अक्टूबर रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।
वहीं धर्मशाला स्टेडियम में आखिरी मुकाबला 28 अक्टूबर को आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच होगा।