शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर आज से नेरवा और चौपाल के दो दिवसीय दौरे पर

Spread with love

नेरवा, नोविता सूद। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर 28 व 29 मई को नेरवा और चौपाल के दो दिवसीय दौरे पर आएंगे। यह वर्तमान प्रदेश कांग्रेस सरकार के किसी भी मंत्री का चौपाल-नेरवा क्षेत्र का पहला आधिकारिक दौरा होगा।

हालाँकि इससे पूर्व उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री 22 मई को चौपाल नेरवा के दौरे पर चुके हैं, परन्तु यह उनका निजी दौरा था। वह अपने निजी सुरक्षा अधिकारी के विवाह समारोह में शिरकत करने के लिए आये थे।

शिक्षा मंत्री के इस दौरे से क्षेत्रवासियों को कई बड़ी उम्मीदें हैं। अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान आज शिक्षा मंत्री चौपाल में नव निर्मित आजीविका भवन का लोकार्पण करने के बाद लोगों की समस्याएं सुनेंगे।

चौपाल में रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन सोमवार को वह नेरवा पंहुचेंगे। नेरवा में राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। इस दौरान वह स्कूल के नवनिर्मित बहु-उद्देशीय हॉल का उद्घाटन करेंगे एवं लोगों की समस्याएं भी सुनेंगे।

शिक्षा मंत्री के साथ प्रदेश कांग्रेस संगठन मंत्री रजनीश किमटा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। क्षेत्रवासी लम्बे समय से नेरवा में एक पब्लिक लाइब्रेरी खोलने की मांग कर रहे हैं, मंत्री के इस दौरे से उनकी यह अहम् मांग पूरी होने की उम्मीद है।

नेरवा स्कूल पूरे चौपाल विधान सभा क्षेत्र का सबसे बड़ा सरकारी स्कूल है तथा इसमें छात्रों के संख्या एक हजार के करीब है। लिहाजा लोगों को नेरवा स्कूल की लाइब्रेरी के विस्तारीकरण, स्कूल में टीजीटी मेडिकल, शास्त्री, राजनीती शास्त्र व हिंदी के प्रवक्ता के अतिरिक्त पद एवं संगीत विषय के प्रवक्ता का नया पद सृजित किये जाने की भी उम्मीद है।

शिक्षा मंत्री का नेरवा चौपाल दौरा दस मई को होना निश्चित हुआ था, परन्तु किसी वजह से यह रद्द हो गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: