सुजानपुर, 23 जून, 2020। उत्तरी भारत की विख्यात सर्वकल्याणकारी संस्था सुजानपुर के बैनर तले क्षेत्र को कोविड-19 के दौरान सेवाएं देने वाले कोरोना योद्धाओं को राजेंद्र राणा ने सम्मानित किया।
सम्मानित किए जाने वाले कोरोना योद्धाओं में अमित महाजन, रमन धीमान, विजय भारद्वाज, अरुण खत्री, नवीन ठाकुर, संदीप शर्मा, कृष्ण कुमार, विकास बालिया, रोहित बालिया, मनोज शर्मा, अंकुर जैन, हिमांशु शर्मा, राजीव शर्मा, संजय ठाकुर, पंकज गुलेरिया, अमन ठाकुर, हेमंत चौहान, मुनीष चौहान, अनिल कुमार, संजय जसवाल, राजीव शर्मा, संजय कुमार, पंकज गुलेरिया, अमन ठाकुर, मनीष चौहान, अनिल ठाकुर आदि कोरोना योद्धाओं को समृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर राणा ने कहा कि सेवा संकल्प के लिए मानी जाने वाली सुजानपुर की धरती पर इन कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करते हुए वह खुद गौरान्वित महसूस कर रहे हैं।
राणा ने कहा कि इन कोरोना योद्धाओं की जी तोड़ मेहनत व कर्मठ प्रयासों के कारण सुजानपुर क्षेत्र कोरोना से महफूज रहा है। इसके लिए वह कोरोना योद्धाओं का उपकार मानते हुए आभार व धन्यवाद प्रकट करते हैं।