सुजानपुर। विधानसभा क्षेत्र के अंतिम पंक्ति में खड़े उस व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे विधायक प्राथमिकता मैं उनको सुविधाएं मिले इसके लिए विधायक होने के नाते लगातार हर पंचायत में पहुंचकर लोगों की समस्याओं को सुना जा रहा है, उनका हल किया जा रहा है और यह क्रम लगातार जारी रहेगा।
यह बात गुरुवार को सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने विधानसभा क्षेत्र की पंचायत लग कड़ियार के अंबेडकर भवन में आयोजित जन सुनवाई कार्यक्रम के दौरान कही।
इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ जन-समस्याओं को सुना, कुछ समस्याओं का मौके पर किया निपटारा किया जबकि कुछ समस्याओं के बारे में संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ मौके पर बात करके तुरंत समस्याओं का हल करने के निर्देश जारी किए।
अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि वह प्रतिदिन अपने घर पर प्रातः 8:30 से 10:30 तक लोगों की समस्याओं को सुन रहे हैं, उनका समाधान करवा रहे हैं।
जिनके पास गाड़ियां हैं या अन्य स्त्रोत है वह प्रातः घर पहुंच सकते हैं लेकिन जो लोग आर्थिक तौर पर कमजोर हैं, वह लोग उन्हें अपने पंचायत में बुला सकते हैं।
उनकी पंचायत उनके घर द्वार पर पहुंचकर उन लोगों की समस्याओं को सुना जाएगा, उनका हल करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व में रही भाजपा सरकार ने विधानसभा क्षेत्र में कौन से काम किए हैं और कौन से काम रोके है उस पर वह चर्चा नहीं करना चाहते।
क्षेत्र की जनता ने उन्हें जीत दिलाई है इसलिए अब उनका दायित्व विधानसभा क्षेत्र की जनता की सेवा करना है, इसलिए वे दिन-रात काम कर रहे हैं।
प्रतिदिन लोगों के घर द्वार पर पहुंचकर उनकी समस्याओं का हल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुराने बमसन में महाविद्यालय खोला जाएगा जिसका भूमि निरीक्षण कार्य पूरा हो चुका है। सरकार ने इसकी विधिवत घोषणा की है।
इससे पहले यहां पहुंचे विधायक का पंचायत प्रतिनिधियों गणमान्य लोगों पार्टी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।