नेरवा, नोविता सूद। चौपाल पुलिस द्वारा नशा कारोबारियों के खिलाफ एक के बाद एक सर्जिकल स्ट्राइक से न केवल क्षेत्र में नशे के कारोबार पर कुछ हद तक ब्रेक लगी है,अपितु पुलिस द्वारा लगातार की जा रही इस कार्रवाई से इस धंधे से जुड़े तत्वों में हड़कंप भी मचा हुआ है।
साल 2023 में महज साढ़े तीन महीने में ही पंद्रह मामलों में नशा तस्करी से जुड़े 21 शातिरों को सलाखों के पीछे भेज कर पुलिस ने अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं। ।
डीएसपी चौपाल राज कुमार का कहना है कि नशे के काले कारोबार से जुड़े किसी भी तत्व को बख्शा नहीं जाएगा,चाहे व कितना ही रसूखदार क्यों न हो। इसके लिए पुलिस ने विशेष अभियान भी चलाया हुआ है,जिसमे पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है।
शुक्रवार आधी रात को भी नेरवा पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक युवक को प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ धर दबोचने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार नेरवा थाना में तैनात मुख्य आरक्षी रमेश चंद ने अपनी टीम के साथ रात के समय उत्तराखंड और सिरमौर सीमा के समीप रोहाणा कैंची में नाकाबंदी की थी तथा वह हरेक आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।
इस दौरान मीनस की तरफ से आरही मारुती आल्टो कार संख्या यूके 07 एच 6577 को तलाशी के लिए रोका गया । कार की तलाशी लेने पर उसमे छुपा कर रखी गई सात शीशी (प्रत्येक 100 मिली लीटर) लायकारेक्स प्रतिबंधित कफ सिरप तथा एक सौ नब्बे गोली निट्डोज़ नाइट्रजेपाम बरामद की गई।
पुलिस ने कार चालक दिनेश ठाकुर ( 33 ) पुत्र देवेंदर सिंह,गाँव बड़साली,डाकघर काँसाकोटि,तहसील रोहड़ू,जिला शिमला को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ नेरवा थाना में एनडी एंड पीएस एक्ट की धारा 22,25-61-85 के अंतर्गत मामला दर्ज कर आगामी तफ्तीश शुरू कर दी है। एसडीपीओ चौपाल राज कुमार वर्मा ने मामले की पुष्टि की है।