हमीरपुर 20 जून, 2020। उपायुक्त हरिकेश मीणा ने बताया कि जिला में आज कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों के 11 और नए मामले पॉजीटिव आने से कोरोना संक्रमित मामलों की कुल संख्या 166 पहुंच गई है। इसमें 3 महिलाएं तथा 7 पुरूष तथा एक बच्चा शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि तीन मरीज एक ही परिवार के जिनमें 33 वर्ष, 70 वर्ष के दो पुरूष तथा 30 वर्ष की एक महिला यह पांच लोगों का परिवार 12 जून को दिल्ली से आया था तथा गृह संगरोध में थे। इनमें 3 पॉजीटिव पाए गए हैं।
तीन और मरीज सुजानपुर क्षेत्र के छनेड़ गांव के एक ही परिवार के हैं और यह पहले पॉजीटिव आए मरीज के संपर्क के ही हैं। इनमें एक 48 वर्षीय व्यक्ति तथा 36 वर्षीय महिला व 12 वर्ष का छोटा बच्चा शामिल है।
डवोल नालटी क्षेत्र के दो मरीज पति-पत्नी जिसमें 66 वर्ष का व्यक्ति तथा 62 वर्ष की उसकी पत्नी। 11 जून को इनका बेटा इन्हें निजी कार से घर छोड गया था। ये गृह संगरोध में थे।
टौणी देवी ब्लॉक के शूल मझोग से 31 वर्ष का व्यक्ति दिल्ली से आया था तथा सत्संग भवन में संगरोध में था। सुजानपुर ब्लॉक के मैहस कुआल से एक 28 वर्ष का व्यक्ति 13 जून को दिल्ली से आया था तथा गृह संगरोध में था।
बड़सर के घोड़ी-धबीरी से एक 39 वर्ष का व्यक्ति जो 13 जून को दिल्ली से आया था तथासंस्थागत संगरोध केन्द्र बीबीएन में संगरोध में था। सभी मरीजों को कोविड-19 समर्पित संस्थानों में शिफट किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि 19 जून को जिला में कुल 271 सैंपल लिए गए थे जो 20 जून को आईएचबीटी पालमपुर को जांच हेतु भेज दिए गए।
इनमें से कोविड-19 समर्पित संस्थान एनआईटी हमीरपुर से कंन्कलुसिव / फॉलो-अप सैंपल 4, भोरंज ब्लॉक से 61, टौणी देवी से 33, सुजानपुर से 34, नादौन से 43, बड़सर से 66, गलोड़ से 26, डा आरकेजीएमसी हमीरपुर से 4 सैंपल लिए गए।