शिमला, 20 जून, 2020। सोशल मीडिया में विवादित पोस्ट्स डालने पर शिमला पुलिस ने पूर्व विधायक नीरज भारती के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
अधिवक्ता नरेन्द्र गुलेरिया ने एक शिकायत पत्र गुप्तचर विभाग को प्रेषित किया जिसमें आरोप लगाया गया है कि पूर्व विधायक नीरज भारती ने पिछले 24 घण्टों में सोशल मीडिया में जो सन्देश डाले हैं, उनके माध्यम से उन्होंने सरकार के विरूद्ध घृणा, तिरस्कार, अवमानना, वैमनस्य आदि का दुष्प्रचार करके देश के नागरिकों में घृणा/देशद्रोह को फैलाने की कोशिश की है।
फौजी जवानों को मरवाने के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणियों द्वारा दुष्प्रचार करके आम लोगों एवं सैनिकों को सरकार के विरूद्ध भड़काने एवं अपनी डयूटी न करने के लिए उकसाया है।
नीरज भारती ने सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार कर आम जनता में आक्रोश एवं नाराज़गी का माहौल पैदा किया है।
उपरोक्त शिकायत पत्र के आधार पर गुप्तचर विभाग के थाना भराड़ी में आज अभियोग संख्या 20/2020 जेर धारा 124-ए, 153-ए, 504 व 505 भारतीय दण्ड संहिता के अंतर्गत पंजीकृत किया गया है।
मामले में आगामी जांच की जा रही है।