विधायक हरीश जनारथा ने फागली से एचआरटीसी की टैक्सी को दिखाई हरी झंडी, बोले : केंद्रीय विभागों से तालमेल कर लंबित कामों को देंगे अंजाम

Spread with love

शिमला। शिमला शहरी से विधायक हरीश जनारथा ने आज फागली से सीटीओ तक एचआरटीसी टैक्सी को फागली से हरी झंडी दिखाई। इस टैक्सी के शुरू होने से फागली के लोगों की काफी समय से लंबित मांग पूरी हुई है।

हरीश जनारथा ने इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि फागली से टैक्सी चलाने की मांग काफी समय से की जा रही थी। उन्होंने लोगों को बधाई देते हुए इस टैक्सी रूट को सफल बनाने का आग्रह किया।

उन्होंने वार्ड की लंबित समस्याओं को जल्द से जल्द हल करवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में इस वार्ड की अनदेखी की गई। जनारथा ने कहा कि अब इस वार्ड का कोई भी काम अधूरा नहीं रहेगा।

शिमला नगर निगम चुनाव पर विधायक ने कहा कि उन्हें विधायक तो लोगों ने बना दिया पर निगम में कांग्रेस की जीत उनके हाथ और मजबूत करेगी। सरकार और निगम में एक ही पार्टी के होने से लोगों को फायदा मिलेगा।

उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की सदस्यता खत्म करने के फैसले को गलत बताया।

इससे पहले हरीश जनारथा ने फागली में स्थित संस्कृत कॉलेज में वार्ड के लोगों से संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना।

लोगों ने उनके सामने एम्बुलेंस रोड, पार्किंग, कम्युनिटी हॉल और वार्ड की अन्य समस्याएं रखी। विधायक हरीश जनारथा ने लोगों को विश्वास दिलाया कि वह उनकी समस्याओं को हल करने के लिए वचनवद्ध हैं।

साथ ही उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को इन समस्याओं को लेकर दिशा निर्देश भी दिए।

इस अवसर पर लोगों को सम्बोधित करते हुए हरीश जनारथा ने पूर्व मंत्री और शिमला शहरी के पूर्व विधायक पर हमला बोला और कहा कि उन्होंने इस वार्ड के लोगों के काम नहीं किये।

राजनीतिक प्रतिशोध में इस वार्ड के कार्यों को नजरअंदाज किया गया। उन्होंने कहा कि नाभा वार्ड काफी समय से नेगलेक्ट रहा है। पर अब इस बार ऐसा नहीं होगा, वार्ड के सभी काम पूरे होंगे।

विधायक ने कहा कि केंद्रीय विभाग प्रदेश के संसाधनों का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह इन विभागों से पूरा तालमेल कर लोगों के काम करवाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि जल्द ही वह उच्च अधिकारियों से मिल कर इस बाबत बात करेंगे। विधानसभा में बजट पारित होने के बाद इस प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी।

निगम चुनाव पर उन्होंने कहा कि रोस्टर पर गहन चर्चा हुई है। एक पार्टी ने अपने फायदे के लिए कई गलत काम किये थे पर अमित नन्दा ने कोर्ट में जा कर उनके मनसूबे को धराशाही कर दिया। उन्होंने कहा कि वह लोगों की सेवा के लिए हर समय उपलब्ध हैं।

वहीं इस अवसर पर कांग्रेस नेता अमित नन्दा ने कहा कि पूर्व पार्षद सिम्मी नंदा के कार्यकाल में नाभा वार्ड में बहुत काम हुए हैं। वार्ड में सभी नालों का चैनललाईजेशन हुआ है, 3 हाई मास्क लाइट लगाई गई हैं और वाटर प्योरिफायर भी वार्ड में लगाया गया है।

उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक से कोई सहयोग नही मिला। पूर्व सरकार ने इस वार्ड को छिन्न भिन्न कर दिया था। सिम्मी नंदा ने इस केस को सुप्रीम कोर्ट तक लड़ा और अपना वार्ड वापिस लिया।

उन्होंने कहा कि जैसा भी रोस्टर होगा वैसा उम्मीदवार इस वार्ड में मौजूद है। उन्होंने कहा कि इस वार्ड से कांग्रेस का उम्मीदवार भारी मतों से जीतेगा।

सिम्मी नंदा ने कहा कि इस क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रखी गयी।

सरकार से सहयोग नही मिलने के बावजूद भी लोगों को सुविधा देने का काम किया गया।

पूर्व पार्षद रूप चंद ने कहा कि वार्ड में बहुत से काम हुए हैं और कुछ अभी होने को हैं। उन्होंने कहा कि विधायक हरीश जनारथा से पूर्ण सहयोग मिला है और आगे भी मिलता रहेगा।

पूर्व उपमहापौर शशि शेखर चीनू ने कहा कि नाभा वार्ड शिमला के बेहतरीन वार्डों में से एक है। उन्होंने कहा कि अलग अलग पार्टियों में राजनीतिक मतभेद हो जाते हैं और लोग दूसरे के कामों का श्रेय भी ले लेते हैं।

चीनू ने कहा कि सीएम सुक्खू ने बार बार कहा है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार स्वंय जाएगी। इसी को चिरितार्थ करते हुए आज इस फंक्शन में पहली पंक्ति में वार्ड के कपड़े धोने वाले बैठे हैं।

उन्होंने कहा कि जो भी उम्मीदवार इस बार इस वार्ड से लड़ेगा वो जीत के सदन में जायेगा और बचे हुए कामों को पूरा करेगा। विधायक हरीश जनारथा के सहयोग से इस वार्ड से कांग्रेस का उम्मीदवार जीतेगा।

पूर्व पार्षद सिम्मी नन्दा ने इस अवसर पर वार्ड के लोगों का डिमांड चार्टर विधायक के समक्ष रखा।

इसमें उन्होंने एम्बुलेंस रोड, मल्टी स्टोरी पार्किंग और कम्युनिटी सेन्टर का निर्माण, राम नगर से कार्ट रोड तक लिंक रोड, वाटर टैंक के निर्माण कार्य में तेजी और आरटीओ के पास येलो लाइन पार्किंग दोबारा से लगाने की मांग की।

इस मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: