शिमला में चोरों के हौंसले बुलंद, एचआरटीसी की बस चुराई

Spread with love

शिमला। राजधानी शिमला में चोरों के हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि सरकारी बसें भी सुरक्षित नहीं रह गई हैं। रिहायशी मकानों से गहने-कैश चोरी होने की घटनाओं में हो रही बढ़ोतरी के बीच शहर के मैहली इलाके से एचआरटीसी की बस के चोरी होने का अनोखा मामला सामने आया है।

चोर शुक्रवार रात एचआरटीसी बस (HP68 4243) को लेकर फरार हो गए। एचआरटीसी प्रबंधन और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। चोरी की वारदात से एचआरटीसी में हड़कंप मच गया।

चोरों की इस हरकत से पुलिस भी हक्की-बक्की रह गई। हालांकि चुराई गई बस शिमला से सटे सोलन जिले से बरामद कर ली गई।

चोरी हुई एचआरटीसी के लोकल यूनिट ढली की 30 सीटर इस बस का रूट पुराने बस अड्डे से जलफ का है। एचआरटीसी ड्राइवर मस्त राम ने 27 जनवरी की रात बस को मैहली में खड़ा किया था।

अगले दिन सुबह बस इस जगह से गायब मिली। इसके बाद एचआरटीसी प्रबंधन ने छोटा शिमला थाना में बस के चोरी हो जाने की एफआईआर दर्ज करवाई।

एएसपी शिमला सुनील नेगी ने बताया कि आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर बस को ट्रेस कर लिया गया है।

अज्ञात शख्स इस बस को शोघी-शिमला बाईपास से ले गया था। पुलिस की टीम ने शनिवार को सोलन जिला के स्लोगडा में बस को बरामद कर लिया है। पुलिस इस बस को चुराने वाले शख्स की तलाश में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: