नेरवा,नोविता सूद। विद्युत् उपमंडल नेरवा ने डिफाल्टर उपभोक्ताओं पर कड़ी कार्रवाई का निर्णय लेते हुए आखिरी चेतावनी दी है कि यदि 31 जनवरी तक बकाया बिलों का भुगतान नहीं किया गया तो उनके बिजली कनेक्शन बिना किसी पूर्व सूचना के काट दिए जाएंगे ।
हैरानी की बात तो यह है कि आम उपभोक्ताओं के साथ साथ कई सरकारी विभागों के पास भी लाखों रुपये बिजली बिलों के पेंडिंग पड़े हुए हैं। इन विभागों के पास बोर्ड का करीब सवा पांच लाख रुपये बिजली बिल पेंडिंग है ।
नेरवा विद्युत् उपमंडल का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे एसडीओ कुपवी सत्यपाल शर्मा ने बताया कि विद्युत् उपमण्डल के तहत हजारों ऐसे उपभोक्ता हैं, जिनके बिजली बिल लम्बे समय से पेंडिंग पड़े हुए हैं।
इन उपभोक्ताओं के पास विद्युत् बोर्ड का दो करोड़ चार लाख रुपये बिजली बिल का भुगतान बकाया है। इन्हें विभाग द्वारा कई बार बिल जमा करवाने के लिए नोटिस भेज कर सूचित किया जा चुका है, परन्तु इसके बावजूद भी यह उपभोक्ता बिजली के बकाया बिलों का भुगतान नहीं कर रहे हैं।
एसडीओ सत्य पाल शर्मा ने इन समस्त उपभोक्ताओं को चेतावनी दी है कि यदि 31 जनवरी 2023 तक बिजली बिलों का भुगतान नहीं किया तो उनके विद्युत् कनेक्शन बिना किसी पूर्व सूचना के काट दिए जाएंगे।