शिमला, 11 जून, 2020। एलकेम, बद्दी के उपाध्यक्ष एवं प्लांट हैड राकेश त्रिपाठी ने आज यहां एलकेम लेबोरेटरी लि. बद्दी की ओर से एचपी एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पाॅंस फंड के लिए 20 लाख रुपये का चैक मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को भेंट किया।
हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के राज्य समन्वयक नवीन शर्मा ने भी हमीरपुर जिला की ग्राम पंचायत ब्राहलरी के लोगों की ओर से 2,09,800 रुपये का चैक मुख्यमंत्री को भेंट किया।
मुख्यमंत्री ने इस पुनीत कार्य के लिए सभी योगदानकर्ताओं का धन्यवाद दिया।