डीसी सोलन व बिलासपुर को दिए विवाद सुलझाने के निर्देश
शिमला। एसीसी सीमेंट फैक्ट्री बरमाना और अंबुजा सीमेंट प्लांट दाड़लाघाट में कंपनी और ट्रक ऑपरेटर के बीच विवाद के चलते सभी गतिविधियां अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दी गई हैं और कोई भी काम नहीं हो रहा है।
इससे हजारों परिवारों की रोजी-रोटी पर भी संकट खड़ा हो गया है। ट्रक यूनियन रेट बढाने की माग कर रही है। वहीं कंपनी ने घाटे का हवाला देकर काम ठप्प कर दिया है।
मुख्य सचिव ने सोलन और बिलासपुर के डीसी को इस मामले को सुलझाने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश के मुख्य सचिव आरडी धीमान ने सीमेंट प्लांट्स बंद करने पर कहा कि कुछ समय से ट्रक और कंपनी प्रबंधन के बीच विवाद चल रहा था, इस बीच अचानक कंपनी प्रबंधन ने प्लांट बन्द करने का फैसला लिया।
धीमान ने कहा डीसी सोलन और बिलासपुर को विवाद सुलझाने के लिए कहा गया है। प्लांट्स को सरकार किसी भी हालात में बंद नहीं होने देगी।
बता दें अदाणी समूह ने घाटे का हवाला देते हुए बरमाणा स्थित एसीसी और दाड़लाघाट में अंबुजा सीमेंट प्लांट में तत्काल प्रभाव से सभी गतिविधियों को बंद कर दिया है।
बरमाणा स्थित प्लांट हेड ने नोटिस जारी कर सभी कर्मचारियों को ड्यूटी पर आने से इन्कार कर दिया जिससे हजारों परिवारों पर रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है।