हिमाचल। प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान वोटिंग के अलग-अलग रंग देखने के लिए मिल रहे हैं। शिमला शहर विधानसभा क्षेत्र के रामनगर बूथ पर एक घायल व्यक्ति अस्पताल से विशेष तौर पर वोट डालने के लिए बूथ पर पहुंचा।
अपनी आजीविका के लिए मिस्त्री का काम करने वाले रामचंद्र काम के दौरान घायल हो गए थे। इसके बाद उनका इलाज अस्पताल में हो रहा था, लेकिन रामचंद्र ने अपना कर्तव्य निभाते हुए पहले मतदान करना बेहतर समझा।
उन्होंने सभी लोगों से भी लोकतंत्र के स्वर में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।