शिमला। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने यहां बताया कि विधानसभा चुनाव-2022 के लिए मतदान कर्मियों के दूसरे चरण का प्रशिक्षण आयोजित किया गया, जिसमें कुल 5260 मतदान कर्मी शामिल हुए।
उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 60-चौपाल में 689 मतदान कर्मियों के लिए प्रशिक्षण तहसील मैदान चौपाल में आयोजित किया गया, जबकि विस क्षेत्र 61-ठियोग में 565 मतदान कर्मियों के लिए पूर्वाभ्यास औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जयस में आयोजित किया गया।
वहीं विस क्षेत्र 62-कुसुम्पटी में 454 मतदान कर्मियों के लिए प्रशिक्षण राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला में, विस क्षेत्र 63-शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र में 1225 मतदान कर्मियों के लिए पूर्वाभ्यास राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर के सभागार में आयोजित किया गया।
विस क्षेत्र 64-शिमला ग्रामीण में 415 मतदान कर्मियों के लिए पूर्वाभ्यास राजकीय महाविद्यालय संजौली में आयोजित किया गया। विस क्षेत्र 65-जुब्बल कोटखाई के 475 मतदान कर्मियों के लिए पूर्वाभ्यास राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र जुब्बल में आयोजित किया गया। विस क्षेत्र 66-रामपुर विधानसभा क्षेत्र के 763 मतदान कर्मियों के लिए पूर्वाभ्यास राजकीय महाविद्यालय रामपुर के सभागार में आयोजित किया गया।
वहीं विस क्षेत्र 67-रोहड़ू में 674 मतदान कर्मियों के लिए पूर्वाभ्यास राजकीय बहुतकनीकी संस्थान रोहड़ू में आयोजित किया गया।
उपायुक्त आदित्य नेगी ने बताया कि तीसरे चरण का पूर्वाभ्यास 9 नवंबर को आयोजित किया जाएगा और मतदान कर्मियों से आह्वान किया कि वे कर्तव्यनिष्ठा वह पारदर्शी ढंग से कार्य करें और मतदान प्रक्रिया के सफल कार्यान्वयन में अपना सहयोग दें।