3 सामान्य पर्यवेक्षक एवं पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्ति के पश्चात पहुंचे शिमला

Spread with love

शिमला। उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत जिला शिमला में 3 सामान्य पर्यवेक्षक एवं एक पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्ति के पश्चात शिमला पहुंच चुके हैं।

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की ओर से पंधारी यादव को विस क्षेत्र 62-कुसुम्पटी, 63- शिमला एवं 64-शिमला ग्रामीण का सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है जिनका मोबाइल नंबर- 7650800302 व लैंडलाइन नंबर 0177-2990950 है।

वहीं विस क्षेत्र 61- ठियोग तथा 66- रामपुर के लिए भावना गर्ग को चुनाव आयोग की ओर से सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। उनका मोबाइल नंबर- 7650800300 तथा लैंडलाइन नंबर 0177- 2990951 है।

वहीं विस क्षेत्र 60-चौपाल, 65-जुब्बल कोटखाई तथा 67-रोहड़ू के लिए राज कुमार यादव को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। उनका मोबाइल नंबर- 7650800301 तथा लैंडलाइन नंबर 0177- 2990952 है।

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त जिला शिमला के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए एस श्रीजीत पुलिस प्रेक्षक नियुक्त होकर शिमला पहुंच चुके हैं। उनका मोबाइल नंबर- 7650800304 एवं लैंडलाइन नंबर 0177-2990946 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: