शिमला। आज वन्यप्राणी सप्ताह के दूसरे दिन स्थानीय जनता को जागरूक करने के लिये बाईक रैली का शुभारंभ हिमाचल प्रदेश वन्य प्राणी प्रभाग वन विभाग के मुखिया राजीव कुमार के शिमला वाटर कैचमेंट से हरी झंडी दिखाकर किया।
इस रैली का मुख्य उद्देश्य हिमाचल प्रदेश की स्थानीय जनता को वन्यप्राणियों के संरक्षण के लिये प्रेरित करना है।
यह रैली शिमला से शुरू होकर पौंग बांध कांगड़ा में समाप्त होगी। कार्यक्रम के दौरान वन्यप्राणी विभाग, वन विभाग हिमाचल प्रदेश के अतिरिक्त प्रधान मुख्य अरण्यपाल अनिल ठाकुर और मुख्य अरण्यपाल थिरुमल भी उपस्थित रहे।