हमीरपुर। एआईसीसी की प्रवक्ता अल्का लांबा ने कहा है कि कांग्रेस वीरवार को हमीपुर जिला के सुजानपुर में एक बड़ी जनसभा करेंगे। हमीरपुर में एक प्रैस कांफ्रैंस में अल्का लांबा ने कहा कि इस जनसभा में हिमाचल के लिए पार्टी के पर्यवेक्षक एवं छतीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला, सह प्रभारी गुरकीरत सिंह कोटली, संजय दत्त, तजेंद्र पाल बिट्टू, प्रताप सिंह बाजवा मौजूद रहेंगे।
अल्का लांबा ने कहा है कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के एपी सेंटर सुजानपुर से भाजपा का तंबू उखाड़ने की शुरुआत की जाएगी। यहां से कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने भाजपा के सीएम पद के दावेदार पूर्व मुख्यमंत्री प्रेमकुमार धूमल को शिकस्त दी थी।
डबल इंजन सरकार ने दी मंहगाई और बेरोजगारी
कांग्रेस की नेता ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार ने मंहगाई, बेरोजगारी दी है। हिमाचल में 1.36 लाख गैस कनेक्शन उज्जवला स्कीम के तहत फ्री गैस देने का भाजपा दावा कर रही है जबकि मंहगाई के कारण इनके चूल्हे ठंडे पड़ गए हैं।
पूरे विश्व में सबसे मंहगा 1200 रुपए का सिलेंडर नरेंद्र मोदी की सरकार दे रही है। सब्सिडी भी गैस पर मोदी सरकार ने बंद कर दी है। चुनावों को देखते हुए मोदी सरकार ने जहां 2019 में 37200 करोड़ की सब्सिडी गैस पर दी थी, वहीं 2021-22 में मात्र 242 करोड़ की सब्सिडी दी गई।
हिमाचल में 10 लाख से ज्यादा बेरोजगार
अल्का लांबा ने कहा है कि मोदी सरकार ने 2014 में हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था। इस तरह आठ सालों में 16 करोड़ नौकरियां मिलनी थी, लेकिन आज बेरोजगारी ने 45 साल के रिकार्ड तोड़ दिए हैं। हिमाचल में ही 10 लाख से ज्यादा बेरोजागर हो गए हैं।
जयराम केंद्र के कठपुतली मुख्यमंत्री
अल्का लांबा ने जयराम ठाकुर को कठपुतली मुख्यमंत्री करार देते हुए कहा कि वह पहले दिन खुद नियुक्तियां करते हैं और दूसरे दिन दवाब में आकर इनको रद्द कर देते हैं।
पूंजीपति मित्रों का 10 लाख करोड़ माफ किया, हिमाचल को कुछ नहीं दिया
अल्का लांबा ने कहा है कि नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने पूंजीपति मित्रों का 10 लाख करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया। अगर जयराम सरकार को केंद्र मोदी सरकार ने इसका कुछ हिस्सा दिया होता तो हिमाचल पर कर्ज का बोझ खत्म होता।
जयराम सरकार ने पांच साल में दुगना किया है। जयराम सरकार से पहले हिमाचल पर 35 हजार करोड़ के आसपास कर्ज था जो कि अब 70 हजार करोड़ पहुंच गया है।
तेल पर टैक्स से 27 लाख करोड़ लूटे
अल्का लांबा ने कहा कि केंद्र सरकार ने सबसे मंहगा तेल बेचकर देश की जनता से 27 लाख करोड़ का टैक्स वसूलकर आम जनता को कमरतोड़ मंहगाई दी।
कांग्रेस ईडी और सीबीआई से डरने वाली नहीं
अल्का लांबा ने कहा कि केद्र सरकार भले ही ईडी और सीबीआई को डराने कोशिश करे, लेकिन कांग्रेस आम जनता, महिला सुरक्षा को लेकर केंद्र को घेरेगी। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा का झूठा नारा देने वाली भाजपा सरकार में किस तरह महिलाएं असुरक्षित है, यह उतराखंड में एक होटल में तैनात लड़की की बर्बर हत्या से जगजाहिर है।
जहां बीजेपी के नेता के बेटे के होटल को गिराकर सबूत मिटाने का काम किया गया। उन्होंने कहा कि हिमाचल में महिला अपराध से 1600 के करीब दर्ज मामले भाजपा सरकार के नारों की हकीकत बयां कर रहा है।
राष्ट्रवाद के नाम पर खोल दी अपनी दुकान
बीजेपी ने राष्ट्रवाद के नाम पर दुकान खोलकर अपने पूंजीपति मित्रों के जेब भरने का काम किया। हर घर एक झंडे के लिए पालिस्टर चीन से आयात किया गया और इसको रिलाइंस की मशीन पर तैयार कर करीब 700 करोड़ देश की जनता का इस पर बहाया गया।
अमृत महोत्सव पर सरकारी खजाने की लूट की जा रही है और इनमें भाजपा के झंडे ही देखे जा सकते हैं, इसमें राष्ट्र का तिरंगा कहीं भी नहीं दिख रहा।