कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने सरकार पर साधा निशाना

Spread with love

शिमला। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने भाजपा सरकार पर हमला साधा है। उन्होंने कहा कि साल 2017 में भाजपा सरकार ने सत्ता में आने से पहले महिलाओं से जो वादे किए थे, उनमें एक भी वादा पूरा नहीं हो सका है।

उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले भाजपा ने महिलाओं को बड़े-बड़े सपने दिखाए थे, लेकिन आज एक भी वादा पूरा नहीं हो सका है। ऐसे में हिमाचल प्रदेश की महिलाओं ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सरकार को शून्य नंबर दिए हैं।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने कहा कि देश-प्रदेश में बढ़ती महंगाई से जनता त्रस्त है, जिस तरह सिलेंडर के दामों में उछाल देखने के लिए मिल रहा है, उससे महिलाएं बुरी तरह परेशान हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्ज्वला योजना के जरिए महिलाओं को सम्मान देने की बात कही थी, लेकिन आज सिलेंडर के दाम आसमान छूने की वजह से महिलाएं सिलेंडर खरीदने की स्थिति में भी नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि आज महिलाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सिलेंडर वापस लौटना चाहती हैं। अलका लांबा ने कहा कि भाजपा के सत्ता में आने के बाद गुड़िया हेल्पलाइन बनाई गई थी, लेकिन इस हेल्पलाइन में 8 हजार से ज्यादा शिकायतें लंबित पड़ी हुई हैं। अलका लांबा ने गुड़िया हेल्पलाइन को हेल्पलेस करार दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: