राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नेरवा ने मनाया स्वीप कार्यक्रम

Spread with love

नेरवा, नोबिता सूद। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नेरवा द्वारा स्वीप कार्यक्रम मनाया गया, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में मतदान के प्रति जागरूकता लाना था। इस कार्यक्रम में नेरवा तहसीलदार जगपाल चौधरी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

कार्यक्रम में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नेरवा की एनएसएस इकाई के स्वयंसेवकों ने भाषण प्रतियोगिता की गई। तहसीलदार जगपाल चौधरी ने चंद शब्दों में विद्यार्थियों को मताधिकार के बारे में चर्चा की।

उन्होंने मताधिकार से संबंधित सभी आवश्यक तत्वों के बारे में जानकारी दी और मतदान से जुड़े कर्तव्य और अधिकारों के प्रति जागरूक किया।

उन्होंने विद्यार्थियों को एक वोट की महत्वता के बारे में जानकारी दी उन्हें उनके अधिकारों से अवगत करवाया तथा विद्यार्थियों को स्वीप कार्यक्रम का अर्थ तथा इसे शुरू करने के कारण और उसके उद्देश्य एवं लक्ष्यों के बारे में जानकारी दी कि यदि कोई नवयुवक या नवयुवतियां 1 अक्टूबर 2022 को 18 वर्ष का पूरा हो जाता है तो वह अपने नजदीकी मतदाता केंद्र के बीएलओ से मिलकर अपना मतदाता पहचान पत्र बनवा सकता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: