सड़कों और पुलों का निर्माण सरकार की प्राथमिकता : बिक्रम ठाकुर

Spread with love

देहरा। उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के कारण सड़कें ही यातायात का महत्वपूर्ण साधन तथा प्रगति का आधार हैं। सरकार ने प्रदेश में सड़कों और पुलों के निर्माण को विशेष प्राथमिकता दी है।

बिक्रम ठाकुर मंगलवार को जसवां परागपुर विधान सभा क्षेत्र के तियामल में 82 लाख से बनने वाले मुख्य सड़क से माता देवीधार मंदिर मार्ग, नंगल चौक में 73 लाख से बनने वाले राजकीय माध्यमिक पाठशाला नंगल चौक से गुरनवाड़ मार्ग और 70 लाख से बनने वाले मुख्य मार्ग अवानी खड्ड से मुख्य मार्ग करयाड़ा वाया गुरुद्वारा सड़कों का भूमि पूजन करने के उपरांत लोगों को संबोधित करते हुए बोल रहे थे।

उद्योग मंत्री ने कहा कि सरकार ने निर्धारित लक्ष्यों को पूर्ण करने बाद प्रदेश में वाहन योग्य सड़कों की लंबाई 40 हजार किलोमीटर से अधिक हो गयी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सडकों और पुलों के निर्माण पर 4373 करोड़ रुपये व्यय किये जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार ने 1060 किलोमीटर वाहन योग्य सड़को का निर्माण, 2065 किलोमीटर सड़कों को पक्का और 75 से अधिक पुलों का निर्माण किया गया है।

इसके बाद उन्होंने संसारपुर टेरेस में लगभग 43 लाख की लागत से बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं कर्मचारी राज्य बीमा औषधालय का उद्घाटन कर किया लोगों को समर्पित किया।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सरकार ने समाज के हर वर्ग को राहत देने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि लोगों को घरों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के लिये जल जीवन मिशन में निःशुल्क नल लगाकर पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में 11 लाख बिजली उपभोक्ता ऐसे हैं जो प्रतिमाह 125 यूनिट से कम बिजली का उपयोग करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे सभी उपभोक्ताओं को अब एक पैसा भी बिल नहीं आयेगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अब पीने के पानी के बिल को भी माफ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को राहत देने के लिए सरकारी बसों में किराया 50 प्रतिशत माफ किया गया है।

इसके उपरांत उद्योग मंत्री मंत्री ने लोगों की समस्याओं को सुना। अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया तथा शेष समस्याओं के समाधान के लिए सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: