नेरवा, नोबिता सूद। नगर पंचायत नेरवा के पास कूड़े को ठिकाने लगाने के लिए अपनी अथवा कोई भी सरकारी जमीन न होने की वजह से यह समस्या गंभीर रूप धारण कर चुकी है । कूड़े को ठिकाने लगाने के लिए कोई उचित स्थान न होने के कारण लोग कॉलोनियों और शालवी नदी के किनारे खुले में कूड़ा फेंक रहे है, जोकि स्थानीय लोगों के लिए सिरदर्द बन चुका है ।
नगर पंचायत नेरवा के भठी नाला,जाखू कॉलोनी,विश्राम गृह,अस्पताल पुल के समीप एवं वार्ड नंबर छह में कई जगह कूड़े के अम्बार लगे हुए है । हालत यह हो चुकी है कि नगर पंचायत के अपने ही एक पार्षद ने इस समस्या को लेकर मोर्चा खोल दिया है ।
पार्षद अमन सूद,स्थानीय निवासी यशवंत चौहान, गीता चौहान, राकेश शर्मा एवं गणेश चंद आदि ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही समस्या का निदान नहीं किया गया तो वह मजबूर हो कर हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे ।
नगर पंचायत नेरवा के मनोनीत पार्षद अमन सूद ने आरोप लगाया है कि वार्ड नंबर दो में उनके घर के सामने अस्पताल पुल के साथ शालवी नदी के किनारे नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक,दो और तीन का कूड़ा डाला जा रहा है, जिस वजह से ना केवल नदी का पानी प्रदूषित हो रहा है,बल्कि बदबू से आसपास रहने वाले लोगों का जीना भी दूभर हो गया है ।
अमन ने बताया कि इस सन्दर्भ में उन्हों ने 2019 में सीएम हेल्पलाइन को शिकायत की थी । उनकी शिकायत पर संज्ञान लेते हुए बीडीओ चौपाल ने मौके का मुआयना कर नदी के दोनों किनारों पर कूड़ा डालने के लिए गढ्ढे बनाने के निर्देश दिए थे । नदी के अस्पताल कॉलोनी वाले किनारे पर बनाये गए दो गड्ढे एक व्यक्ति की सहमति से उसकी निजी भूमि पर बनाये गए थे ।
कुछ दिन बाद भूमि मालिक ने गड्ढों में कूड़ा डलवाना बंद करवा दिया । इसके पश्चात फिर से तीन वार्ड का कूड़ा उनके घर के सामने शालवी नदी के किनारे फेंका जा रहा है । उन्होंने इसकी सीएम हेल्पलाइन,प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, शहरी विकास विभाग, जिलाधीश शिमला एवं एसडीएम चौपाल को शिकायत की है, परन्तु अभी तक समस्या से निजात दिलवाने के लिए नगर पंचायत की तरफ से कोई भी पहल नहीं की गई है ।
सम्बंधित अधिकारीयों के ब्यान :
1. पार्षद की शिकायत उन्हें मिली है,जिस पर कार्रवाई करते हुए नगर पंचायत नेरवा को उचित निर्देश दे दिए गए है । कूड़ा निष्पादन के लिए केदी पंचायत के तहत जगह चयनित की गई है,जिसके लिए सम्बंधित पंचायत को अनापत्ति प्रमाण पत्र शीघ्रातिशीघ्र जारी करने के लिए कहा जाएगा- चेत सिंह, एसडीएम चौपाल ।
2. पार्षद द्वारा समस्या उनके ध्यान में लाइ गई है । उक्त स्थान पर जालियां लगा कर कूड़ा फेंकने पर रोक लगाईं जाएगी तथा साइन बोर्ड भी लगाया जाएगा,इसके बावजूद भी यदि कोई इस स्थान पर कूड़ा फेंकता पाया गया तो उसके खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी-अनिल चौहान, कार्यवाहक सचिव,नगर पंचायत नेरवा ।
3. ग्राम पंचायत केदी के तहत कूड़े को ठिकाने लगाने के लिए जगह का चयन कर लिया गया है,पंचायत से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलते ही नगर पंचायत के कूड़े को ठिकाने लगाने के इंतजाम कर लिए जाएंगे- बबिता, तंगड़ाईक, अध्यक्ष नगर पंचायत नेरवा ।