हिमाचल में 300 जल भण्डारण का किया जाएगा निर्माण

Spread with love

शिमला। वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से जल भण्डारण योजना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।

वन मंत्री ने कहा कि योजना के तहत प्रदेश में 300 जल भण्डारण संरचनाओं का निर्माण किया जाएगा। इनके निर्माण से भूमि में जलस्तर बढ़ने के साथ-साथ जल संरक्षण भी होगा तथा जल भण्डारण संरचनाओं के निर्माण से वनों में उपस्थित वनस्पति को भी लाभ मिलेगा।

वन अग्नि रोकथाम में भी इन जल भण्डारण संरचनाओं का उपयोग किया जाएगा। साथ ही इनके निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे।

राकेश पठानिया ने कहा कि वन विभाग में चलाए जा रहे विभिन्न बाह्य सहायता प्राप्त परियोजनाओं के तहत स्थानीय लोगों को अधिक से अधिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाए तथा अनुभव हेतु विभिन्न संस्थानों में भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: