इच्छुक व्यक्ति 10 जुलाई से पहले करवा सकते हैं पंजीकरण
चंबा। मिंजर महोत्सव के संदर्भ में 16 जुलाई को दोपहर 2 बजे उपायुक्त कार्यालय चंबा में पगड़ी बांधने की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने जानकारी देते हुए बताया किइस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर विजेता रहने वाले प्रतिभागियों को मिंजर महोत्सव के शुभारंभ एवं समापन समारोह में पगड़ी बांधने का अवसर प्रोत्साहन राशि सहित दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले इच्छुक व्यक्ति उपायुक्त कार्यालय चंबा के दूरभाष नंबर 01899-222408 एवं 98169-10043 पर संपर्क करके अथवा ac2dc-cha-hp@nic.in पर ईमेल के माध्यम से अपना पंजीकरण 10 जुलाई तक करवा सकते हैं।