शिमला। राजधानी शिमला के यूएस क्लब में बिजली कार्यालय में भयानक आग लगी है। बताया जा रहा है कि यह आग बिजली ट्रांसफार्मर में लगी थी जिसके बाद कार्यालय तक पहुंच गई।
अन्य भवनों के भी इसकी चपेट में आने की सूचना है। वहीं सूचना मिलते ही अग्निशमन के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
आग काफी भयानक लगी है और अन्य भवन भी इसकी चपेट में आ सकते हैं बताया जा रहा है कि कुछ गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गई हैं।
यूएस क्लब में काफी पुराने लकड़ी के भवन हैं। हालांकि अग्निशमन के कर्मचारी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।
बिजली कर्मचारियों का कहना है कि ट्रांसफार्मर में आग लगी थी जिसके बाद कार्यालय भी इसकी चपेट में आ गया। अग्निशमन के कर्मी आग पर काबू पाने में जुटे हैं।