शिमला। 31 मई को शिमला में होने वाले प्रधानमन्त्री के कार्यक्रम के देखते हुए शिमला पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी किया है।
पुलिस ने आग्रह किया है कि 31 मई के वीआईपी कार्यक्रम को देखते हुए, समारोह में भाग लेने वाले लोगों से अनुरोध है कि वे कार्यक्रम स्थल पर समय से पहुंचे (8 बजे सुबह)और अंतिम समय में होने वाली भीड़ से बचें।
यातायात और पार्किंग के संबंध में यातायात पुलिस द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना करें ।
कृपया अपने वाहनों को सड़क के किनारे पार्क न करें। शहर के अंदर यू-टर्न पूरी तरह प्रतिबंधित है। कृपया संलग्न यातायात योजना देखें। किसी भी जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 0177-2651850 पर कॉल करें।
कार्यक्रम स्थल में प्रवेश की अनुमति
स्कैंडल प्वाइंट और लक्कड़ बाजार की ओर से है। कार्यक्रम स्थल के अंदर मोबाइल के अलावा बैग व अन्य सामान ले जाने की अनुमति नहीं होगी ।
पीने के पानी की सुविधा कार्यक्रम स्थल पर उपलब्ध रहेगी, इसलिए पानी की बोतल साथ न रखें।