भारत। आईपीएल को आज नया चैंपियन मिल गया है। गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को हरा कर खिताब अपने नाम कर लिया है।
गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकट से हरा कर अपने पहले सीजन में ही ट्रॉफी जीत कर इतिहास रच दिया है।
टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर्स में 9 विकट पर 130 रन बनाये।
वहीं गुजरात टाइटंस ने 18.1 ओवरर्स में सिर्फ 3 विकटों के नुकसान पर टारगेट प्राप्त कर लिया।
हार्दिक पांड्या की अगुवाई में गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 के कप पर कब्जा कर लिया।