शिमला। तपोवन में खालिस्तानी पोस्टर और झंडे लगाए जाने पर नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सरकार को आड़े हाथों लिया है।
उन्होंने कहा कि जब पंजाब में आतंकवाद चर्म पर था तब भी हिमाचल में कभी इस तरह की घटना नहीं हुई थी। जबसे वहाँ सत्ता परिवर्तन हो नई सरकार बनी है, हिमाचल में भी ख़ालिस्तानी गतिविधियाँ व गुंडागर्दी प्रखर हो गई हैं।
मुकेश ने कहा कि रात के अंधेरे में हो या दिन के उजाले में, प्रदेश की दूसरी राजधानी धर्मशाला के तपोवन विधानसभा जैसी महत्वपूर्ण इमारत के मुख्य द्वार और दीवारों पर ख़ालिस्तानी झंडे लगा जाना प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों की सबसे बड़ी नाकामी है। जो विधानसभा को सुरक्षित नही रख सकते वो जनता को क्या सुरक्षा देंगे? यह सुरक्षा चूक है,सरकार पूरी तरह फेल है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश की एकता की पक्षधर है। हिमाचल भारत का अखंड हिस्सा है और हम इसकी अखंडता भंग करने वाली या उसका समर्थन करने वाली हर आवाज़ के ख़िलाफ़ हैं।
सरकार इन लोगों के ख़िलाफ़ जल्द ही कड़ी कार्यवाही करे।