बद्दी। हिमांशु मिश्रा पुलिस महानिरीक्षक दक्षिणी खंड शिमला व विनोद कुमार, पुलिस अधीक्षक वेल्फेयर, पुलिस मुख्यालय ने पुलिस जिला बद्दी का दौरा किया तथा पुलिस मुख्यालय व पुलिस जिला बददी द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं और जागरूकता अभियान की समीक्षा की।
इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक द्वारा पुलिस लाइन किशनपुरा (बददी) में नव निर्मित एनजीओ ग्रेड- ।,॥ महिला व पुरुष बैरकों का निरीक्षण किया जाकर उचित दिशा-निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक द्वारा स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों, लोगों की उपस्तिथि में पुलिस थाना बरोटीवाला के नव निर्मित मुख्य प्रवेश द्वार का उद्घाटन किया गया।
इस दौरान मोहित चावला पुलिस अधीक्षक, पुलिस जिला बद्दी, नरेंद्र कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बद्दी, उपमंडल पुलिस अधिकारी नालागढ़, उप मण्डल पुलिस अधिकारी बद्दी व उप पुलिस अधीक्षक लीव रिजर्व बद्दी भी मौजूद रहे।