शिमला। जाने-माने प्राकृतिक आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ नवनीत यादव उमंग फाउंडेशन के साप्ताहिक वेबीनार में पहाड़ों पर भूकंप के खतरे और बचाव के उपायों पर युवाओं के साथ चर्चा करेंगे।
कार्यक्रम की संयोजक और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में सोशल वर्क की विद्यार्थी सुमन साहनी ने बताया आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में युवाओं को जागरूक बनाने के लिए गूगल मीट पर उमंग फाउंडेशन का यह 33 वां साप्ताहिक कार्यक्रम है। इसका विषय है “पहाड़ों पर भूकंप का खतरा: सरकार और समाज का दायित्व”।
विख्यात विशेषज्ञ नवनीत यादव मानवीय कार्यों से जुड़े संगठन डूअर्स के निदेशक हैं और प्राकृतिक आपदाओं के दौरान उन्होंने कश्मीर और नेपाल जैसे पहाड़ी क्षेत्रों में भी काम किया है। उन्हें भारत सरकार और संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) के साथ काम करने का भी अवसर मिला है।
हिमाचल प्रदेश सरकार के साथ पर लगातार कार्य कर रहे हैं। उन्हें कॉमनवेल्थ फेलोशिप मिली थी और जापान, सेनेगल, थाईलैंड और नेपाल में उन्होंने रिस्क मैनेजमेंट से संबंधित कोर्स भी किए हैं।