नेरवा, नोविता सूद। नेरवा पुलिस नशे के धंधे पर शिकंजा कस्ते हुए एक के बाद एक कई लोगों को सलाखों के पीछे भेज रही है। शुक्रवार आधी रात भी पुलिस ने एक व्यक्ति को नशे के सामान के साथ हिरासत में लेकर अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं।
जानकारी के अनुसार एसएचओ नेरवा जयंत करण गौतम के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी रमेश पंवार,आरक्षी देवेंद्र कुमार, आरक्षी प्रवीण ठाकुर एवं चालक मदन भंडारी की टीम ने उत्तराखंड सीमा के समीप फेडिज़पुल में नाकेबंदी की थी।
इस दौरान करीब अढ़ाई बजे मीनस,गुम्मा की तरफ से आ रही एक कार नंबर एच पी 09 बी 1888 को रोककर तलाशी ले गई। पुलिस टीम द्वारा कार की तलाशी लेने पर उसमे छुपा कर रखी गई तीन शीशी चोको ब्रांड प्रतिबंधित कोडीन फॉस्फेट तथा सौ ग्राम भुक्की (चूरा पोस्त) बरामद की गई।
पुलिस ने जगदीश, पुत्र मोतीसिंह,गाँव व डाकघर टिकरी, तहसील नेरवा, जिला शिमला को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिरासत में लिए गए आरोपित के खिलाफ नेरवा थाना में एनडी एंड पीएस एक्ट की धारा 15,21 व 25 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। एसडीपीओ चौपाल राज कुमार वर्मा ने मामले की पुष्टि की है।