नेरवा,नोविता सूद। एक अंतराल के बाद हो रही बर्फबारी से उपमंडल चौपाल के लोगों की दुश्वारियां कम होती नजर नहीं आ रही हैं। चौपाल में जब तक जन जीवन पटरी पर लौटने लगता है, तब तक फिर से बर्फबारी शुरू हो जाती है।
गुरूवार सुबह के समय शुरू हुई सीजन की तीसरी बर्फबारी के बाद उपमंडल का जन जीवन एक बार फिर से अस्त व्यस्त होकर रह गया है।
गुरुवार को बंद हो चुके चौपाल-शिमला मार्ग पर शिमला से चौपाल की तरफ आ रहे चार लोग छारकी में चार फ़ीट बर्फ के बीच फंस गए।
इन लोगों ने इसकी सूचना चौपाल प्रशासन को दी, जिस पर कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ चौपाल राज कुमार ने चौपाल थाना के चार पुलिस जवानों हेड कांस्टेबल केदार, महेंद्र, सटीसीह एवं नरेश के साथ छरकी पंहुच कर सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है।
उधर शिमला चौपाल मुख्य मार्ग पर खिड़की चारकी में तीन से चार फ़ीट बर्फ गिरने से यह मार्ग बंद हो चूका है एवं उपमंडल की 31 अन्य सड़कों पर भी वाहनों की आवाजाही ठप्प हो चुकी है।
चौपाल शिमला मार्ग को खोलने के लिए दो जेसीबी व्हील डोज़र सहित पांच मशीनें देहा और चौपाल दोनों तरफ से तैनात कर दी गई हैं, जोकि लगातार सड़क से बर्फ हटाने का कार्य कर रही हैं।
वहीँ बिजली विभाग भी पूरा दिन उपमंडल की बिजली को सुचारू रखने में जुटा रहा, परन्तु बीच बीच में बिजली की आँख मिचौली लगातार जारी रही।
एसडीएम चौपाल चेत सिंह ने कहा कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए अलर्ट जारी कर सभी विभागों को मुस्तैद रहने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि बर्फ और फिसलन भरे रास्तों पर वाहन ना दौड़ाएं।