सुजानपुर। सुजानपुर में लगातार चल रहे सम्मान समारोहों की ताजा कड़ी में ग्राम पंचायत चलोह के 2 महिला मंडलों व रंगड़ ग्राम पंचायत के 6 महिला मंडलों को 12-12 हजार रुपए व एक-एक टेंट देकर सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने सम्मानित किया है जबकि 2 स्वयं सहायता समूहों को भी टेंट देकर प्रोत्साहित किया गया है।
राजेंद्र राणा बतौर मुख्यातिथि इन महिला मंडल समारोहों में पहुंचे थे। राणा ने कहा कि बीजेपी सरकार के दिन अब गिनती के बचे हैं। जनता इंतजार कर रही है कि कब बीजेपी को प्रदेश की सत्ता से चलता किया जा सके।
उन्होंने कहा कि बीजेपी के इस कार्यकाल में सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र का सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। क्योंकि बीजेपी के लोग ही यहां 4 वर्षों से विकास को रोककर बैठे हैं।
राणा ने कहा कि विकास की इस रोक को लेकर अब बीजेपी के लोग ही बीजेपी के नेताओं के खिलाफ मुखर होने लगे हैं। विकास के नाम पर इन चार सालों में बीजेपी ने एक ईंट तक नहीं लगाई है।
उल्टा जो कांग्रेस कार्यकाल में स्व पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह सरकार से बजट सहित जो विकास कार्य स्वीकृत हुए हैं। उन पर भी बीजेपी कुंडली मारकर बैठी हुई है।
सत्ता के दबाव में अधिकारियों को स्वीकृत बजट के कार्यों को रोकने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा है। ऐसे में सुजानपुर की जनता जहां खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है वहीं बीजेपी की सत्ता से तंग आ चुके अधिकारी व कर्मचारी भी खुद को प्रताडि़त महसूस कर रहे हैं।
राणा ने कहा कि हार-जीत लोकतंत्र के पहलू हैं। लेकिन हार की खुन्नस में क्षेत्र की जनता को विकास रोककर सजा देना लोकतंत्र अमर्यादित व गुनाहगार पहलु है जिसकी सजा आने वाले विधानसभा चुनाव में सुजानपुर की जनता बीजेपी को देगी।
राणा ने कहा कि विकास रोकना कुंठित मानसिकता व हल्की सोच का परिचायक है। अगर बीजेपी के नेता इस तरह का व्यवहार जनता से कर रहे हैं तो जनता का नाराज होना स्वाभाविक है।
राणा ने कहा कि होना तो यह चाहिए कि क्षेत्र के विकास के लिए अपने दम पर बीजेपी के नेता एक मत हो कर सामने आते लेकिन विकास के लिए सामने आना तो दूर और अपनी जेब से समाज के लिए कुछ करना तो दूर, बीजेपी के लोग सरकार के बजट से होने वाले विकास कार्यों को भी रोक कर बैठे हैं।
इस बात को समूचा सुजानपुर जानता व मानता है। यही कारण है कि आज सुजानपुर में बीजेपी के लोग ही बीजेपी की मुखालफत पर उतारू हो गए हैं।