कंपकपाती ठंड में चार परिवार हुए बेघर
आनी। जिला कुल्लू के विकास खण्ड आनी की मुहान पंचायत के दुरस्त गांव बशाऊल में रविवार प्रातः दस बजे दो, दो मंजिला रिहायशी मकान अचानक अग्निकांड की भेंट चढ़कर राख हो गए।
इसमें प्रारम्भिक तौर पर करीब 50 लाख की क्षति का अनुमान लगाया गया है। इस अग्निकांड से चार परिवार प्रभावित हुए हैं, जो कंपकपाती ठंड में बेघर हो गए।
जानकारी के अनुसार बशाऊल गांव के खेम चन्द पुत्र लाल दास के दो मंजिला लकड़ी पोश रिहायशी में रविवार प्रातः दस बजे एकाएक आग भड़की, जो देखते ही देखते भयावह हो गई और आग की ऊंची लपटों ने साथ लगते संगत राम, धर्म सिंह व पुने राम के संयुक्त दो मंजिला रिहायशी मकान को भी अपनी चपेट में ले लिया।
अग्निकांड की भनक लगते ही स्थानीय ग्रामीण फौरन घटनास्थल पर पहुंचे और आग को बुझाने का भरसक प्रयास किया, मगर लकडीपोश मकान में आग ने इस कदर अपना भयावह रूप धारण किया कि लोगों के सारे प्रयास विफल हो गई।
स्थानीय ग्राम पंचायत मुहान के युवा प्रधान ने इस अग्निकांड की सूचना फौरन आनी पुलिस प्रशासन व दमकल चौकी को दी और स्वयं भी घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों के साथ आग बुझाने में जुटे।
हालांकि इस अग्निशमन में किसी भी प्रकार का जानी नुक्सान नहीं हुआ है, मगर चार परिवारों की समस्त पूँजी अग्निकांड की भेंट चढ़ गई।
अग्निकांड से चार परिवार जनवरी माह की कंपकपाती ठंड में बेघर हो गए, जिन पर अचानक दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
हालांकि सम्बन्धी व लोग उन्हें ढाढ़स बंधा रहे हैं, मगर इस असहनीय दुःख को वे सहन नहीं कर पा रहे।
अग्निकांड का जायजा लेने के लिए आनी प्रशासन की ओर नायब तहसीलदार राजस्व पटवारी, तथा पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है।
आनी के विधायक किशोरीलाल सागर ने इस घटना पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए, प्रभावित परिवार को सरकार की तरफ से जल्द आर्थिक सहायता प्रदान करने का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी जल्द प्रभावित गांव का दौरा करेंगे।