शिमला। हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक चल रही है। बैठक में आज सभी मंत्री मौजूद रहे। बैठक में 50 से ज़्यादा एजेंडों पर चर्चा होगी। बैठक में लगभग चार माह से क्रमिक अनशन पर बैठे करुणामूल्क के आश्रितों को नौकरी देने पर सरकार ले फ़ैसला ले सकती है।
कैबिनेट की बैठक में हाल ही में जेसीसी की बैठक में की गई घोषणाओं पर भी मोहर लग सकती है। कैबिनेट में 12 पोस्ट जेई वन विभाग में भरने को मंजूरी, अनुकंपा के आधार पर आयुष विभाग में जेओए के रिक्त पद भरने को मंजूरी, आयुर्वेदिक अस्पताल केलांग का नाम बदलकर ताशी चेरिंग करने, एमएस / टीसीएस के अनुबंध का विस्तार, गुग्गा माड़ी मेला सुबाथु को जिला स्तरीय घोषित करने, सिविल सेवा नियम बनाना सहित जुन्गा को तहसील का दर्ज़ा देने पर सरकार फ़ैसला ले सकती है।
इस सब के बीच कैबिनेट द्वारा लिए गए पहले फैसले से जुड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, बैठक में स्कूली बच्चों के लिए तीन लाख बैग खरीदने के फैसले पर मुहर लगाई गई। इसके लिए नौ करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है। पहली, तीसरी, छठी व नौवीं कक्षा के छात्रों को सरकार ने बैग देने का निर्णय लिया है।
अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।