शिमला जिला परिषद की सदस्य कविता की संदिग्ध मौत, सांगटी में पेड़ पर लटका मिला शव

Spread with love

शिमला। राजधानी के समरहिल से सटे जंगल में एक युवती का शव पेड़ से लटका मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक युवती की पहचान कविता कांटू (26) रामपुर निवासी के तौर पर हुई है।

कविता रामपुर उपमंडल के झाकड़ी जिला परिषद वार्ड से जिप सदस्य है। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। आज सुबह बालूगंज पुलिस को सूचना मिली कि समरहिल के सांगटी क्षेत्र के जंगल में एक युवती का शव पेड़ पर लटका है।

जानकारी मिलते ही बालूगंज थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस दल मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। फारेंसिक विशेषज्ञों को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस मामले की तफतीश में जुट गई है।

कविता कंटू अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी। कविता ने प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला से इतिहास में एमफिल की थी। इसके अलावा उसने यूजीसी की नैट परीक्षा भी उतीर्ण की थी।

जिला परिषद चुनाव में वह माकपा समर्थित उम्मीदवार थी।

एसपी मोनिका ने कहा कि जंगल मे पेड़ पर लटका युवती का शव मिला है। ये आत्महत्या है या किसी ने मारा है, इसकी जांच की जा रही है। शव को पोस्टर्माटम के लिए भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: