शिमला। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि एमएसपी के लिए आज से पहले कभी कोई कानून नहीं बना। समय समय पर सरकारें एमएसपी बढ़ाती रही हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले ही कहा है कि जितनी उपज होगी उससे ज्यादा एमएसपी दी जाएगी।
केंद्र सरकार ने अभी 1.5 गुना से अधिक फसलों पर एमएसपी बढ़ाया है। किसानों की एमएसपी को लेकर मांग तर्कसंगत नहीं है।
प्रधानमंत्री द्वारा कृषि कानूनों को वापिस लेने पर मंत्री ने कहा कि यह स्वागतयोग्य कदम है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि कुछ किसानों को समझाया नहीं जा सका।
कंवर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपना काम कर दिया है और अब निर्णय जनता को लेना है।