एसडीएम गौरव कुमार ने किया गांव पुंडरक, कलामपुरा, डबरी व पाल नगर के बूथों का किया औचक निरीक्षण

Spread with love

करनाल। उपमंडल अधिकारी गौरव कुमार ने रविवार को करनाल विधानसभा क्षेत्र के गांव पुडंरक, कलामपुरा, डबरी व पाल नगर के बीएलओ बूथों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उक्त गांवों में सभी बीएलओ उपस्थित पाए गए।

एसडीएम ने सभी बीएलओज को निर्देश दिए कि वे फार्म भरते समय फोटोकॉपी के साथ-साथ ओरिजनल दस्तावेज भी चेक करें तथा जिन व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है, वे उनका पीएचसी , सीएचसी व आंगनवाड़ी केन्द्र से लिस्ट लेकर फार्म नम्बर-7 भरें तथा नोटिस देकर मृतक मतदाताओं के वोट काटे दें।

उन्होंने कहा कि 1 जनवरी 2022 को क्वालीफाईंग तिथि मानकर मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। जिस मतदाता की आयु 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष हो जाएगी वह वोट बनवाने का पात्र है।

उन्होंने बताया कि विशेष अभियान दिवस 27 व 28 नवम्बर 2021 को होगा, जिसमें बीएलओज अपने बूथों पर प्रात: 9 बजे से सायं 5 बजे तक उपस्थित रहकर दावे व आपत्तियां प्राप्त करेंगे।

एसडीएम ने जनता से अपील की कि वे वोट बनवाने संबंधी इस अभियान में बढ़चढ़ कर भाग लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: