तापमान में देखने को मिलेगी गिरावट
शिमला। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश में आगामी 4 से 5 दिन मौसम साफ रहेगा और दिन में धूप खिली रहेगी।
वहीं सुबह शाम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी लेकिन अभी कहीं भी प्रदेश में बारिश या बर्फबारी होने की संभावना नहीं है।
उन्होंने कहा कि नवंबर के पहले हफ्ते से पश्चिमी विक्षोभ आ सकता है जिसकी वजह से फिर से मौसम में बदलाव आएगा।
उन्होंने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण तापमान में और ज्यादा गिरावट आएगी जिसकी वजह से बर्फबारी होने की संभावना बढ़ जाती है।
साथ ही उन्होंने कहा कि राजधानी शिमला में न्यूनतम तापमान भी कमी देखने को मिली है और आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में जिला सोलन, सिरमौर, बिलासपुर और ऊना में भारी बारिश हुई है वहीं लाहौल स्पीति और शिमला के कुछ क्षेत्रों में बर्फबारी भी हुई है।