बद्दी। पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस अधीक्षक बद्दी मोहित चावला ने शहीद स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित कर शहीद पुलिस कर्मियों को याद किया।
शोक परेड के साथ ही पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी कि 1962 में चीन सेना से युद्ध करते हुए बड़ी संख्या में पुलिस के जवान शहीद हुए थे।
उनकी याद में पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है। 21 अक्तूबर को प्रतिवर्ष उन बहादुर पुलिस कर्मियों को याद किया जाता है, जिन्होंने आमजन की सुरक्षा और शांति व्यवस्था कायम रखने को अपने प्राणों की आहूति दे दी।
कार्यालय पुलिस अधीक्षक बद्दी के प्रांगण में शोक (स्मृति) परेड का आयोजन किया गया।
इस दौरान मोहित चावला, नरेन्द्र कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अमित यादव, उप-मण्डल पुलिस अधिकारी नालागढ़ व कार्यालय पुलिस अधीक्षक बद्दी के समस्त पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजली दी। दो मिनट का मौन धारण कर शोक व्यक्त किया गया।