कांग्रेस द्वारा किया गया रावण शब्द का प्रयोग उचित नहीं : गणेश

Spread with love

शिमला। भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के प्रमुख एवं हिम फेड के चेयरमैन गणेश दत्त ने शिमला में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि आशा कुमारी द्वारा रावण शब्द का प्रयोग उचित नहीं है।

कांग्रेस पार्टी की यह पुरानी आदत रही है। पहले सोनिया गांधी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मौत के सौदागर की टिप्पणी की थी।

कांग्रेस पार्टी के नेताओं के पास शब्दों के चयन करने की क्षमता नहीं है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने हेलीकॉप्टर को लेकर सवाल उठाए हैं। पर भाजपा उनसे पूछती है कि जब कांग्रेस की सरकार थी तो क्या उनके मुख्यमंत्री बैल गाड़ी में घूमते थे।

उस समय उनके ही नेता मेजर मनकोटिया ने हेलीकॉप्टर को लेकर अपनी ही सरकार को घेरा था और 111 करोड़ खर्च के बारे में जनता को परिचित करवाया था। इस समय कांग्रेस को अपने शासनकाल का स्मरण करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने जन कल्याण योजनाओं से हिमाचल की जनता का पूरा ख्याल रखा है। आयुष्मान भारत और हिमकेयर योजना का बड़ा लाभ जनता को हुआ है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के भ्रष्टाचार के कारण महँगाई बढ़ी थी पर केंद्र की मोदी सरकार ने महँगाई को रोकने की पूरी कोशिश की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: