शिमला। राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष वंदना योगी का 10 अक्टूबर को उमंग फाउंडेशन के साप्ताहिक वेबिनार में बच्चों के अधिकारों पर व्याख्यान होगा। वह युवाओं के सवालों के जवाब भी देंगी।
उमंग फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रो अजय श्रीवास्तव ने बताया की आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में फाउंडेशन द्वारा शुरू की गई मानवाधिकार जागरूकता श्रंखला में यह चौथा कार्यक्रम होगा।
राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष बच्चों के अधिकारों पर चर्चा के साथ-साथ आयोग की कार्यप्रणाली पर भी रोशनी डालेंगी।
गूगल मीट पर हो रहे इस कार्यक्रम में कोई भी इस लिंक को क्लिक करके जुड़ सकता है:
http://meet.google.com/byr-ccey-oyu
उन्होंने बताया कि समाज में आमतौर पर मानवाधिकारों पर कोई चर्चा नहीं होती। इसलिए युवाओं को मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशील और जागरूक बनाने के लिए उमंग फाउंडेशन ने एक बड़ी श्रृंखला शुरू की है।
प्रत्येक रविवार को शाम 7 से 8 बजे तक मानवाधिकारों पर वेबीनार आयोजित किया जाता है।
अभी तक सड़कों पर घूमने वाले बेसहारा मनो रोगियों, विकलांगजनों, और महिलाओं के अधिकार विषय पर काफी सफल वेबिनार हो चुके हैं।