काजा। तीन दिवसीय दौरे पर प्रदेश सरकार में जन शिकायत निवारण, तकनीकी शिक्षा, जनजातीय विकास, सूचना एंव प्रौद्योगिकी मंत्री डा रामलाल मारकण्डा लोसर पहुंचे। स्थानीय प्रशासन ने लोसर चेक पोस्ट पर मंत्री का स्वागत किया।
इसके बाद उन्होंने लोसर पंचायत के तहत श्वेता नाला के चैनलाइजेशन के लिए 1.50 करोड़ की लागत से बनने वाली योजना का शिलान्यास किया। इस योजना से 16 घरों को लाभ होगा।
लोसर रेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय गांव के लोगों ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में लेक्चर श्रेणी के रिक्त पदों को भरने की मांग रखी।
राजकीय माध्यमिक पाठशाला चिचोंग की छत मुरम्मत करने के लिए बजट मुहैया करवाने, हंसा पीएचसी पदोन्नत करने की मांग रखी।
डा रामलाल मारकण्डा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2017 में जब लोसर का नाला आया था तो कई परिवारों को भारी नुक्सान उठाना पड़ा था।
लेकिन अब नाले का चैनलाइजेशन किया जाएगा। ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। स्कूल की छत मरम्मत के लिए उन्होंने 3 लाख रूपये देने की घोषणा की। वहीं जो अन्य मांगें हैं, उन्हें भी जल्द पूरा किया जाएगा।
इसके बाद मंत्री ने हंसा गांव में बनने वाले हेलीपैड का शिलान्यास भी किया। इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को स्थान के आसपास लेवलिंग करने के भी निर्देश दिए।