शिमला। ग्राम पंचायत गुम्मा के अंतर्गत आने वाले नोडल क्लब जनशक्ति युवा मंडल नौटीखड़ गुम्मा द्वारा ग्राम पंचायत गुम्मा, युवा सेवा एवं खेल कार्यालय जिला शिमला एवं नेहरू युवा केंद्र कार्यालय जिला शिमला हिमाचल प्रदेश के संयुक्त सौजन्य से गुम्मा में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात प्रधान ग्राम पंचायत गुम्मा द्वारा युवाओं का मार्गदर्षित किया गया।
उसके बाद कार्यक्रम में युवाओं के मध्य स्वतंत्रता प्राप्ति से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई और विशेष रूप से स्वच्छता के लिए सभी युवाओं को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता अभियान रहा जिसके तहत गुम्मा एवं आसपास स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इस मुहिम के अंतर्गत विभिन्न सार्वजनिक स्थानों की साफ सफाई की गई।