शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर कारगिल युद्ध में अद्भुत शौर्य और पराक्रम दिखाकर दुश्मन के अनेक सैनिकों को ढेर करने वाले शहीद हवलदार डोला राम की धर्मपत्नी प्रेमी देवी को सम्मानित करेगा। शहीद डोला राम कुल्लू जिले के रहने वाले थे। उन्हें मरणोपरांत सेना मेडल से अलंकृत किया गया था।
कुलपति आचार्य सिकंदर कुमार विश्वविद्यालय परिसर में ध्वजारोहण करेंगे और देश के लिए कुर्बानी देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों और सुरक्षाबलों के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शहीद डोला राम की धर्मपत्नी प्रेमी देवी को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है।
शहीद दुलाराम कुल्लू जिले के सकरोली के रहने वाले थे। कारगिल में हुए ऑपरेशन विजय में उन्होंने अद्भुत वीरता और शौर्य से पाकिस्तानी सेना को मुंह तोड़ जवाब दिया और अनेक दुश्मनों को ठिकाने लगा दिया।
उन्हें मरणोपरांत सेना मेडल से सम्मानित किया गया था।