70 वर्ष से ज्यादा वालों को भी आयुष्मान का लाभ, छह करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को सौगात, 4.5 करोड़ परिवारों को फायदा : टंडन

Spread with love

सोलन। भारतीय जनता पार्टी सोलन मंडल सदस्यता अभियान कार्यशाला में मुख्यातिथि के नाते भाजपा प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन ने भाग लिया और इस मौके पर उन्होंने मंडल पदाधिकारी, नगर निगम पार्षद और मंडल की सदस्यता अभियान समिति के सदस्यों को संबोधित किया।

संजय टंडन ने सभी को यह संदेश दिया कि वे प्रत्येक घर, बाजार आदि में पहुंचकर कम से कम 100 नए सदस्यों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलवाएं, ताकि संगठन को और अधिक मजबूत बनाया जा सके।

टंडन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कहते हैं वो करके दिखाते है। भारत में अब 70 साल के ऊपर के बजुर्गो को आयुष्मान योजना का लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा कि मोदी कैबिनेट ने इस महत्वपूर्ण निर्णय पर मुहर लगाई है और अब पांच लाख तक का मुफ्त इलाज होगा। यह छह करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को सौगात है और इससे 4.5 करोड़ परिवारों को फायदा मिलेगा।

टंडन ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना के दायरे में लाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह फैसला बुधवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया। अब इस मंजूरी के बाद 70 साल से ऊपर के सभी बुजुर्गों को इस योजना के तहत हर साल पांच लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिल सकेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रमुख योजना आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) के तहत आय की परवाह किए बिना 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य कवरेज को मंजूरी दी है।

इसका लक्ष्य छह करोड़ वरिष्ठ नागरिकों वाले लगभग 4.5 करोड़ परिवारों को पारिवारिक आधार पर पांच लाख रुपए के मुफ्त स्वास्थ्य बीमा कवर से लाभान्वित करना है।

आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) पहले से ही करीब 55 करोड़ लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करा रही है। यह दुनिया की सबसे बड़ी सरकारी स्वास्थ्य बीमा योजना है, जिसका मकसद हर साल 12 करोड़ परिवारों को पांच लाख रुपए तक का स्वास्थ्य कवर देना है, ताकि उन्हें द्वितीयक और तृतीयक अस्पतालों में भर्ती होने की जरूरत पडऩे पर मदद मिल सके।

टंडन ने कहा की यह दुर्भाग्यपूर्ण है की हिमाचल प्रदेश में आयुष्मान भारत और हिम केयर जैसी योजनाओं को बाधित करने का प्रयास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री और उनकी टीम को पीएम मोदी से सीख लेते हुए जनता को सेवा करने के लिए आगे कदम बढ़ाने चाहिए।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रत्तन सिंह पाल, पूर्व सांसद श्री वीरेंद्र कश्यप, प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कटवाल, प्रदेश सचिव मनीष चौहान, जिला महासचिव भारत साहनी, मंडल अध्यक्ष नंद राम कश्यप, ग्राम केंद्र प्रमुख और चंद्रकांत शर्मा भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: