शिमला/ दिल्ली। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट आज पेश हो रहा है।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव किया है। वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि अब 7 लाख रुपए तक की सालाना कमाई तक कोई टैक्स नहीं देना होगा। पहले यह सीमा पांच लाख रुपये की थी।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 की शुरूआत की जाएगी। महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू होगी। इसमें महिलाओं को 2 लाख की बचत पर 7.5 % का ब्याज़ मिलेगा।
बजट में रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपए के पूंजीगत परिव्यय का प्रावधान किया गया। तीन करोड़ रुपये के टर्नओवर वाले माइक्रो उद्योग को कर में छूट दी जाएगी।
सिगरेट महंगी, मोबाइल और टीवी सस्ते हुए।