मुख्यमंत्री 11 दिसंबर को दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर व्यवस्था परिवर्तन से आत्मनिर्भर हिमाचल समारोह में 6 नई योजनाओं का करेंगे शुभारंभ

Spread with love

शिमला। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने यहां बिलासपुर के लुहणू मैदान में राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित की जा रही विशाल रैली की तैयारियों की समीक्षा की।

उन्होंने जिला प्रशासन को इस रैली के लिए समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। यह रैली 11 दिसंबर को प्रातः 11 बजे आरंभ होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस रैली में 30 हजार से अधिक लोगों के भाग लेने की संभावना है। इस समारोह का आयोजन ‘व्यवस्था परिवर्तन से आत्मनिर्भर हिमाचल’ थीम पर किया जाएगा।

उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए कि सभी प्रबंध रैली में आने वाले लोगों की संख्या के अनुसार सुनिश्चित किए जाएं, ताकि किसी को भी असुविधा का सामना न करना पड़े।

मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन बिलासपुर को वाहनों की समुचित व्यवस्था करने तथा यातायात के सुचारू संचालन के लिए भी आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने रैली में आने वाले लोगों के लिए स्वच्छ पेयजल, शौचालय तथा खाद्य सामग्री की उचित व्यवस्था करने के भी निर्देश भी दिए।

उन्होंने कहा कि इस अवसर पर छह नई योजनाएं शुरू की जाएंगी, जिनमें राजीव गांधी स्टार्ट-अप स्वरोजगार योजना के तहत ई-टैक्सी, विधवाओं के बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना, हिमाचल प्रदेश शिवा परियोजना, हिम भोग आटा, गोबर की खरीद योजना और प्राकृतिक रूप से उत्पादित मक्की की खरीद के लिए संबंधित किसानों को धन हस्तांतरण करना शामिल है।

इसके अतिरिक्त पांच आयुष मोबाइल वैन को भी हरी झंडी दिखाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन योजना और मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के लाभार्थियों को चेक भी वितरित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि समारोह के दौरान प्रदेश सरकार द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों को भी सम्मानित भी किया जाएगा।

ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव राजीव शुक्ला समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: